Who We Are?

बहुत स्वागत प्यारे दोस्तों, हम तक पहुँचने का बेहद शुक्रिया !

हम जो हरदम  बस  इंतज़ार में थे कि आप आओ और जान लो हमें…. पहचान भी लो !  वादा है हमारा,  मिलेंगे हम आपसे बिल्कुल आप ही की तरह…. क्योंकि  ख़ुश हो लेते हैं हम  औरों से मिलकर पर  सुक़ून तो बस  ख़ुद ही से मिलकर नसीब होता है हमें ! तो दोस्तों, हम मिलेंगे जैसे हर रोज़ सुबह सवेरे आईने से मिलते हैं हम और मुस्कुराते हैं ! जैसे दो अनजान पंछी मिला करते हैं किसी अनजानी शाख़ पर और भरते हैं नितनई उड़ान ! हम कोशिश करेंगे  बन सके अज़ीज़ दोस्त आपके ! चल सकें सदा संग  आपके…और कभी रुकें जो आप ,तब भी बने रहें हम साथ आपके  , बीच सफ़र में छोड़ कर आपको जाएं न कभी !

आपकी अपनी ज़िंदगानी, आपका अपना –
LIFEARIA

Dr. Anamika Bhagwat

Founder of LIFEARIA

डॉ. अनामिका भागवत इंदौर में उच्च शिक्षा क्षेत्र का एक परिचित नाम है । गत 25 वर्षों से डॉ. भागवत शहर के विभिन्न महाविद्यालयों में प्राध्यापक हिंदी के पद पर कार्यरत हैं । इसके अतिरिक्त वे स्वतंत्र लेखन, रचनात्मक लेखन, व्यक्तिगत परामर्श और जीवन के कुछ अत्यावश्यक परन्तु उपेक्षित विषयों पर सेमिनार्स और वर्कशॉप्स लेती हैं । बेटियों पर लिखी इनकी कविता मुख्यमंत्री बेटी बचाओ आंदोलन में  शामिल है। उल्लेखनीय है कि उन्हें 2019 में अखिल भारतीय साहित्य परिषद जयपुर द्वारा ‘साहित्य भूषण’ की उपाधि से सम्मानित किया गया है ।

डॉ. भागवत का लक्ष्य मानसिक और आत्मिक धरातल पर एक ऐसे सकारात्मक परिणामकारी माहौल का निर्माण है जो व्यक्तिगत और सामूहिक दोनों ही स्तरों पर आज के समय और परिस्थितियों की अनिवार्य शर्त है । और वे इसी दिशा में अपनी संस्था ‘LIFEARIA’ के माध्यम से कार्यरत हैं। और इसी नाम से अपने यूट्यूब चैनल व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी विचारधारा से रूबरू करवा रही हैं।

एम. ए. हिंदी गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. भागवत ने 2003 में डॉक्टरेट ( पीएचडी) की उपाधि प्राप्त की। एचआरडी डिपार्टमेंट दिल्ली से उर्दू में (A++ ) डिप्लोमा के साथ ही वे एमपी पीएससी सेट भी क्वालिफाइड हैं।
उनके कार्यानुभव में ई.एम.आर.सी.,(DAVV,Indore) सेंट पॉल कॉलेज , के अलावा क्रिश्चियन एमिनेंट, विद्यासागर, गुजराती इनोवेटिव, सिका कॉलेज और युवाम जैसे नाम शामिल हैं। सम्प्रति डॉ. भागवत अपनी संस्था ‘LIFEARIA‘ के मंच से ब्लॉगिंग एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दे रही हैं।

सम्पर्क सूत्र-
डॉ. अनामिका भागवत
19 सनसिटी , महालक्ष्मी नगर, इंदौर ( 452010)
मो. न. 9993587272
ई मेल – [email protected]