आज़ादी का अमृतमहोत्सव Leave a Comment / Uncategorized / By Anamika Bhagwat हर दिल आज है जिसमें रंगा!!हम सबका प्यारा है वो तिरंगा!! है देश हमारी पूजा, देशभक्ति है सरमाया!!वीरों की हर शहादत ने यही तो है फरमाया!! नज़रें दौड़ाएं हम जिस ओर जिधर!!हरमन का प्यारा तिरंगा है घरघर !! घरघर पर है तिरंगा,हरमन में आनंदोत्सव!!लो आज मना लें हम सब,आज़ादी का अमृतमहोत्सव!! ह्रदय की यमुना में मनमोर मुस्कुराया!!तिरंगा साथ लिए लालकिला घर आया!! आज़ादी है दिलों में जिनके! घरों पर उन्हीं के है तिरंगा