Happy Holi Wishes / Messages / Quotes in Hindi with Images | Happy Holi 2021

holi quotes hindi

#होली01

अब तक जो खेली हैं होली !!
इस दफ़ा उन यादों की होली !!

happy holi quotes hindi

#होली02

दूर रहकर ही हम सभी, जब इस बला को हराएंगे !!
दोस्ती का प्यारा रंग लेकर, फ़िर क़रीब आ जाएंगे !!

holi quotes hindi

#होली03

रंगों के खुलेंगे दरवाज़े,ख़ुशहाली भी आ जाएगी !!
हम स्वस्थ बने रहें ग़र तो, होली कल फ़िर आ जाएगी !!

holi quotes hindi

#होली04

मास्क बनकर खिला है मुंह पर, हाथों के सेनेटाइज़र का रंग !!
सोशल डिस्टेंसिंग में भी हैं, आख़िर हम इक दूजे के संग !!

holi quotes hindi

#होली05

कल रंग गिनेंगे हम सब तो, एक रंग ये भी याद आएगा !!
जीवन के रंग को गहरा कर, कॅरोना धुन्दला पड़ जाएगा !!

holi quotes hindi

#होली06

फ़िर आसमानी सब रंगों में,खेलेंगे हम सब होली !!
जब उठेगी इस धरा से, आख़िर कॅरोना की डोली !!

happy holi quotes hindi

#होली07

देखो! घर में ही रहना,कहीं रंग में भंग न हो जाए !!
बस कुछ लम्हों की मस्ती में,जीवन बेरंग न हो जाए !!

happy holi quotes hindi

#होली08

मास्क पहनकर पहले सेनेटाइज़र भी लगाएंगे !!
ख़ुशियों की होली हम घर पर ही मनाएंगे !!
दूर रहकर दोस्तों से,उन्हें हम बचाएंगे !!
रंग भले ही न सही,पर वैक्सीन सभी लगाएंगे !!

holi quotes hindi

#होली09

तन की होली, मन की होली,जीवन की ये रंगोली !!
मिलकर भर दे हमजोली,हम प्रेम से सबकी झोली !!

happy holi quotes hindi

#होली10

हर रंग की अपनी भाषा, हर रंग की बोली !!
मन का कैनवास बिछाए रखना,ख़ूब रंगेगी होली !!

holi quotes hindi

Wish You A Very Happy Holi

By Dr. Anamika Bhagwat

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *