Wish You a Very Happy friendship day
जहाँ चौथे के मना करने पर भी शेष तीन बनाएं रख्हें
हौसला मिलने का वो जज़्बा है “दोस्ती” !!

कब नहीं था “मित्रता दिवस”?
दोस्ती ज़िंदाबाद थी, है और रहेगी
जब तक ये क़ायनात है!!

ये कमाल तो दरअसल “दोस्ती” का ही है!
तभी तो आप अपने जिगरी दोस्त को “कुत्ते” बोल सकते हो!
या फिर कुत्ते को “दोस्त”!!!
