Love Quotes in Hindi with Images Leave a Comment / Love / By Anamika Bhagwat जब कभी दो लोग सोचने लगें सिर्फ़ एक दूजे के बारे में….तो उन्हें ख़ुद के बारे में सोचने की कोई गरज़ ही नहीं बचती…अहं !! जीने की आरज़ू, मरने के डर से बड़ी हो गई !!तभी तो वो बगैर डरे, बाजू में खड़ी हो गई !! किया होता तो छोड़ भी देती तुम्हें प्यार करना…..कि किया हुआ कुछ भी छोड़ा जा सकते है,पर क्या करूँ कि प्यार किया नहीं जाता,हो जाता है! और जो हो गया हो उसे कैसे कोई छोड़े भला !!! मंज़िल नहीं हो तुम मेरी, जिसे पाकर आगे बढ़ जाउंगी !!तुम वो कोना हो सुकून का जिसपर मैं ठहर जाउंगी !! आसमां तो एक ही था दोनों का..जाने क्यों वो अलग अलग तलाशते रहें…!! ओ संगदिल !तुम पेपरवेट की शक्ल बैठे हुए हो कबसे,प्यार का ये कागज़ अब कब तक फड़फड़ाएगा…!! एक अकेला रह जाता है जब दूसरा चल देता है उठकर बाजू से…एक को ग़र मिल जाए एक भी तो…एक और एक हो जाते हैं ग्यारह ! रंग पर जो अटके तो…शक्ल उदास और अक्ल बदसूरत….!!! ज़िंदगी से लौटते हुए कितना कुछ समेट लेते हैं न हम….हाथों में हाथ किसी का…दिल में एहसास किसी का….और बोझ थैली में रख्हें सामान का…!! यूं तो अकेले ही तय होते हैं सफ़र कई….ये बात और है कि फिर पीछे मुड़कर देखा नही जाता….!!! तुम फ़ोन क्यों नही उठती हो ??देखों तो कैसे रूठा,औंधे मुँह पड़ा है मोबाइल मेरा…!! जब आंखें होगी लबरेज़ छलकने को….और दिल मायूस सा लुढ़कने को…तब भी मुस्कुराहट न उतारूंगी लबों से….कि ज़िंदगी उदास दिख कर तेरा नाम ख़राब न करुँगी मैं…..!!! मुमकिन है उतना षड्यंत्र किया जाएगा…!!प्रेम के खिलाफ हर बयान दिया जाएगा…!!मृत्यु से हमें जो जीवन की ओर लायेगा…!!वो प्रेम-अमृत मरने के बाद ही पिया जाएगा…!! मांगने से कहाँ मिल जाता है हाथ किसी का….!!नसीब में ग़र नहीं हो साथ किसी का….!!तू पूछ कर किसी से, नाउम्मीद न कर ख़ुद को….!!है प्यार तो रख्ह दिल में, शर्मिंदा न कर किसी को….!! असीमित है जो प्रेम उसे सीमित करने की कोशिश न हो….!!प्रभु ने जो दिया है हमें, उसे बांटनें में कोई कंजूसी न हो….!! ये वो दिन है जब बड़े ही प्रेम से बोला जाता है… प्रेम के ख़िलाफ़ !!और ताज़्ज़ुब कि उतने ही प्रेम से सुन भी लिया जाता है…!! तुमनें छोड़ कर मुझको…हल्का कर दिया है कुछ इस कदर…कि उड़ जाउंगी जल्द हवाओं में फ़ुर्र हो जाउंगी…न लौट कर दुबारा झुठला दूंगी पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण को…!! ख़्वाब गहना है आँखों का….और प्यार दिल का….!! तुमसे दूर होकर ख़त्म ही कर दीं हैं मैंने…तुम्हें खोने की तमाम संभावनाएं…!! By Dr.A. Bhagwat Facebook Pinterest Youtube Instagram *this love quotes and images you can personal use only. not for commercial uses.