तुम हो तो फ़िटनेस है !
तुम्हें घर के बाहर देखकर ही सुकून होता है कि लौट आए हैं बच्चे घर पर !
तुम्हारे होने से ही पंगा ले सकते हैं हम बढ़ते पेट्रोल के दामों से !
और तुम्हीं से है बचपन की कहानियां, जवानी की रवानियाँ !!
तुम जो हमारी जेबों पर नहीं पड़ती हो भारी !
आज तुम्हें तुम्हारे दिवस की शुभकामनाएं ढेर सारी !!