Nature Quotes in Hindi with Images Leave a Comment / Nature / By Anamika Bhagwat यूं अकेले-अकेले फ़ोटो खिंचवाने का कोई शौक नहीं है मुझको !!क्यों अकेला हूं मैं ? कहाँ गए साथी मेरे ?ये तो पता ही होगा तुमको !! तुम हो तो फ़िटनेस है !तुम्हें घर के बाहर देखकर ही सुकून होता है कि लौट आए हैं बच्चे घर पर !तुम्हारे होने से ही पंगा ले सकते हैं हम बढ़ते पेट्रोल के दामों से !और तुम्हीं से है बचपन की कहानियां, जवानी की रवानियाँ !!तुम जो हमारी जेबों पर नहीं पड़ती हो भारी !आज तुम्हें तुम्हारे दिवस की शुभकामनाएं ढेर सारी !! हल्दी वाली शाम के बाद मिर्ची वाली सुबह मुबारक !! जिसके नाम की हल्दी लगाकर उतरी ढलानों से शाम !!कल उस सुबह से ब्याह रचाकर देगी ये पैगाम !!ग़र आगाज़ हो इतना हसीन तो क्या होगा अंजाम !! सुबह इश्क में पड़ी शाम कैसी ‘सुबही-सुबही’ हो गई न !आज शाम ! काश ! बनी रहती पेड़ों के प्रति संवेदनाएं !फ़िर सहनी न पड़ती हम सभी को वेदनाएं ! हर श्वास ‘आशीष’ है, और हर ‘प्रश्वास’ आभार…!! पत्थरों का संघर्ष होता है प्रकाश को रोके रखना….और प्रकाश का उन्हें चीर कर भीतर पंहुचना…है न !! फ़िर उनपर तोड़ कर सजाएं तो जा सकते हैं पर उगाए नहीं जा सकते फुल !!जिन पेड़ों को काट कर फ़र्नीचर बना दिया जाता है….!! सड़कें जब रेंगती हैं विषधरों की मानिंद…..पर्वत सपेरों की तरह बिन बजाते नज़र आते हैं !! जो दिखता है वो वास्तव नहीं….जो वास्तविक है वो कभी दिखता नहीं !! इंसानी आँखों ने देखी फल, फूल, औरपत्तियों से पहले लकड़ी भी पेड़ों में वरनाजंगल कभी भी लकड़ी के नहीं थे……परयक़ीनन पेड़ों से जंगल थे/हैं/रहेंगे….!! काटे जाने लायक नहीं होती कभी भी कोई झुर्रियों वाली त्वचा….पेड़ भला क्यों कर सूखे देख कर काट दिए जाते हैं !! लकड़ियों पर हरा रंग रंगने से…..कभी जंगल हरे नही हुआ करते….!! क्यों तराशे तूने पत्थर क्यों मूरतें बने….!!क्यों संगदिल बनते तुझको हया न आई…!! रेगिस्तान में कितने अकेले होंगे न हम ….यदि ऊंट साथ न हो !!! मन की आवाज़ को हेडफ़ोन्स की हरगिज़ गरज़ नहीं होती….ये उस फ्रीक्वेंसी पर सेट होती है,जब एकांत के वायरलेस पर मौन का संगीत गूंजता है….!! उजालों के हौसलों से पूछो….अंधेरों की औकात…!! आओ कि वक्त रहते पैर पड़ कर लौटा लाएं;पेड़ों को अपने बीच…वरना वैश्विक महामारियां ख़ुद वायरल होकर हम सभी को आइसोलेट कर देंगी….!! By Dr. Anamika Bhagwat Facebook Pinterest Youtube Instagram *this nature quotes and images you can personal use only. not for commercial uses.