Best Spiritual Quotes / Messages in Hindi with Images

प्रार्थनाओं से पहले और प्रार्थनाओं के बाद भी शेष रहता है…
वो विश्वाश ही है!
वर्च्युल मंच पर ज़ूमी,
गुगली दस्तर ख्वान बिछाए रखिए….
बातों की सिवइयां अब फ़ोन पर ही बटेंगी….
ईद मुबारक !!
दुआओं में उठे हाथों से पहले ही उठ चुके होते हैं
आशीष के लिए प्रभु के हाथ !!
‘उस’ पर विश्वास होतो सबपर विश्वास करना चाहिए !
क्योंकि सबसे उठ कर भी जिस पर बना रहे विश्वास, वो एक ‘प्रभु’ ही हैं !
सुकून को मेरे कोई ख़तरा नहीं !!
कि रब से मेरे, कोई बड़ा नहीं !!
जब आत्मा उठे परमात्मा तक,
परमात्मा झुके आत्मा तक,
वही सर्वश्रेष्ठ मुद्रा है नृत्य की…!!
हाँ देखा है मैंने !
बुतों में ख़ुदा को, और ख़ुद को बुत बनते भी !
बुत बनकर ही मुमकिन है ग़र ख़ुदा बनना…
तो इंसां होने की ख्वाहिश क्यों करें !!
दर्द कितना भी बड़ा हो,
ज़ख्म कितने भी गहरे…
…नन्हीं सी एक “माफ़ी” दोनों को कितना छोटा कर देती है…!!
तुझको समर्पित जीवन मेरा…..
हमारे लिए पधारे आप…..
तुम्हीं से रोशन हूँ मैं…..
ख़ुद को खोकर….
पा लूं तुमको……
तुम तक मैं….. या…. मुझ तक तुम…
*this Spiritual quotes and images you can personal use only. not for commercial uses.